
घर पर स्वयं आसानी से की जा सकने वाली विधियों में से अधिकांश में प्ले-डो तैयार करने के लिए टाटरी की क्रीम के प्रयोग का मशवरा दिया जाता है परन्तु यह तो कोई ऐसी सामग्री नहीं है जो हर किसी के घर में आसानी से उपलब्ध हो । यहां हम अत्यंत ही आसान – बिना किसी परेशानी –बिना किसी रसोइए की मदद – टाटरी के प्रयोग के बिना कुछ विधियां आपको बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग आप अपने बच्चों के साथ मिलकर कर सकते हैं ।