फ्लू के बारे में सब कुछ


इस हफ्ते ह्ररियाणा सरकार ने उन सभी स्कूली बच्चों की एक हफ्ते की छुट्टी कर दी जिन्हें फलू होने का अंदेशा था‍ । इसके पीछे एच1एन1 फलू फैलने की रिपोर्ट के कारण तनाव था । आमतौर पर इसे “स्वाईन फलू” कहा जाता है । हाल ही में भारत में बहुत से मामले सामने आए हैं । नयूजपाई ने फलू के बारे में स्पष्ट किया है कि “फलू” क्या है, “स्वाईन फलू” चिंता का विषय क्यों है, कैसे बताया जाए कि फलां व्यक्ति को फलू है । डाक्टर के पास कब जाना चाहिए और फलू के लिए किस प्रकार इलाज किया जाना चाहिए !