प्ले-डो के संबंध में हमारे पिछले लेख में हमने स्वयं प्रयोग किए जा सकने वाले आपको कुछ उपाय बताए थे । इसके पीछे यही उद्देश्य यह था कि आप ऐसी सामग्री का प्रयोग करें जो आपके रसोई-घर में आसानी से उपलब्ध होती है । घर पर स्वयं आसानी से की जा सकने वाली विधियों में से अधिकांश में प्ले-डो तैयार करने के लिए टाटरी की क्रीम के प्रयोग का मशवरा दिया जाता है परन्तु यह तो कोई ऐसी सामग्री नहीं है जो हर किसी के घर में आसानी से उपलब्ध हो । यहां हम अत्यंत ही आसान – बिना किसी परेशानी –बिना किसी रसोइए की मदद – टाटरी के प्रयोग के बिना कुछ विधियां आपको बताने जा रहे हैं जिनका प्रयोग आप अपने बच्चों के साथ मिलकर कर सकते हैं । इससे उन्हें कुछ ऐसा प्रतीत होगा कि मानो वे गर्मियों की अथवा किन्हीं दूसरी छुट्टियों में किसी प्रकार का कोई खेल खेल रहे हैं । इसे तैयार करने में 10 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगेगा !
किसी भी प्रकार का आटा अथवा मैदा – 1 कप
नमक – ¼ कप
तेल – 2 टेबल चम्मच
गर्म पानी – एक कप में ¾
अपनी पसंद के अनुसार किसी प्रकार रंग*
एक कटोरे में आटा तथा नमक डालें तथा चम्मच से उसे मिला लें । इसमें तेल डाले तथा खाद्य रंग डालें और इसके पश्चात् इसमें गर्म पानी डालें जिससे इसका मिश्रण तैयार हो सके । विभिन्न प्रकार के अन्न की प्रकृति चूंकि भिन्न भिन्न होती है अत: शुरू में आधा पानी ही डालें। बाद में यह हो सकता है आपको पानी थोड़ा कम डालना पड़े अथवा पानी और लेना पड़े । जैसे ही इसका मिश्रण तैयार होना प्रारम्भ हो तो आप सही मिश्रण तैयार करने के लिए इसे अपने हाथ से गूंध सकती है । इसके पश्चात इसे एक जिप लॉक बैग में डालकर लम्बे समय तक के लिए फ्रिज में रख दें ।
*रंगों के लिए एक्रिलिक रंग प्रयोग में लाए जा सकते हैं परन्तु हमारा विचार है कि इसे मजेदार बनाने के लिए हमें खाद्य रंगों का ही प्रयोग करना चाहिए । हमने जो कुछ भी सामग्री लेनी है वह चूंकि रसोई से ही लेनी है तो हम इनका प्रयोग कर सकते हैं :-
- पीले रंग के लिए हल्दी
- गुलाबी रंग के लिए चुकंदर का रस
- नारंगी रंग के लिए संतरे का रस
- हल्के अथवा गहरे भूरे रंग के लिए चाय का घोल
कृपया स्मरण रहे कि इनमें से किसी भी सामग्री से आपके हाथ और कपड़ों पर रंग लग सकता है जिसे हालांकि आसानी से छुड़ाया भी जा सकता है । प्ले–डो तैयार करते समय आवश्यक सावधानी बरतें ।
टाटरी की क्रीम के स्थान पर नमक की ज्यादा मात्रा के कारण आटे की लोई लम्बे समय तक ताज़ा बनी रहती हैं । कृपया ध्यान दें कि बाजार से लाए गए प्ले-डो की तुलना में इससे हाथ अधिक ड्राई हो सकते हैं तो प्ले टाइम के पश्चात इसके लिए बेहतर होगा कि आप अपने हाथ अच्छी प्रकार से धो लें तथा कोई लोशन लगा लें ।
कृपया आपको यह लेख पसंद आया ? क्या आपके पास भी प्ले-डो बनाने की कोई विधि है तो कृपया उसे शेयर करें अथवा उसके संबंध में सुझाव दें ? अपने विचार नीचे प्रस्तुत करें
कृपया फेसबुक पर हमारे पेज को लाईक करें ताकि नए अपडेट और नए विचार आप तक पहुंचते रहें और दूसरे भी हम तक पहुंच सके ।
यदि आप इस लेख में दी गई सूचना की सराहना करते हैं तो कृप्या फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक और शेयर करें, क्योंकि इससे औरों को भी सूचित करने में मदद मिलेगी ।