संक्रमण से बचने के लिए रसोई के बैक्टीरिया करें साफ


Photo: Okssi68 | Dreamstime.com

Photo: Okssi68 | Dreamstime.com

एक नये अध्ययन में पता चला है कि मांस पकाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले स्थान को कीटाणुनाशक से धोकर साफ करने और हाथ ठीक से धोने से आप बैक्टीरियल संक्रमण से बीमार होने की आशंका को बहुत कम कर सकते हैं।

पाया गया है कि कीटाणुनाशक धुलाई करने से कैमपिलोबैक्टर फूड पॉइज़निंग का खतरा 99.2 फीसदी तक कम हो सकता है। कैमपिलोबैक्टर बैक्टीरिया के कारण डायरिया रोग होता है। यह रसोई में मिलने वाला एक सामान्य बैक्टीरिया है जिसके कारण आंत्रशोथ यानी आंतों व पेट में जलन की शिकायत होती है और इससे कमज़ोर प्रतिरोधी क्षमता वाले लोग जैसे बच्चे, बूढ़े या पहले से बीमार लोग जल्दी संक्रमित हो सकते हैं।

यूएस की एरिज़ोना यूनिवर्सिटि के गेरार्डो लोपेज़ का कहना है कि “कैमपिलोबैक्टर के बारे में खतरनाक तथ्य यह है कि अधिक मात्रा में इसका सेवन किए बिना ही गंभीर बीमारी हो सकती है इसलिए हमें मांस पकाने के बाद किचन के फर्श आदि और अपने हाथों को ठीक ढंग से साफ करना चाहिए।”

किसी भी किस्म का मांस कैमपिलोबैक्टर से दूषित हो सकता है। मांस पकाने के कारण उसमें से बैक्टीरिया निकल जाता है लेकिन फिर भी आशंका रहती है कि जिस जगह मांस तैरूार किया जा रहा है वहां वह बना रहे इसलिए पूरी सफाई ज़रूरी है।

लोपेज़ कहते हैं “हमने पाया है कि मामूली तौर पर सफज्ञई कर देना ही काफी नहीं है – एंटिबैक्टीरियल पदार्थ से फर्श व सतहों को साफ करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से कीटाणुनाशक अगले कुछ समय तक कीटाणुओं व जीवाणुओं को नष्ट करता रहता है।”

भोजन पकाने वाले और उसके परिवार में नुकसानदायक बैक्टीरिया से खतरे की आशंका कम होती है या नहीं, यह जानने के लिए अध्ययन के दौरान एंटिबैक्टीरियल वाइप्स का इस्तेमाल कई तरह के पदार्थों जैसे ग्रेनाइट, लैमिनेट, सेरेमिक आदि से बने टाइल्स पर किया गया। फिर इसके नतीजों को कंप्यूटर में फीड किया गया यह गणना करने के लिए कि कीटाणुनाशक वाइप्स के इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा कितना घट जाता है।

अपने पेट को स्वस्थ रखने के लिए जब अगली बार मांस पकाएं तो कुछ सावधानियां बरतें। सीधे नल के नीचे रखकर मांस को न धोएं क्योंकि इससे उड़ने वाले छींटों के ज़रिये भी संक्रमण हो सकता है और पकाने के बाद पकाने के स्थान को कीटाणुनाशक से अच्छी तरह से साफ करें ताकि संक्रमण की आशंका को आप कम से कम कर सकें।

यदि आप इस लेख में दी गई सूचना की सराहना करते हैं तो कृप्या फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक और शेयर करें, क्योंकि इससे औरों को भी सूचित करने में मदद मिलेगी ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *