फलू का उपचार क्या है?


फलू का उपचार

फलू के लिए विषाणू रोधी दवाएं होती हैं परंतु उन्हें केवल डॉक्टर की सलाह से ही लिया जाए । एंटीबॉयोटिक दवाएं इंफलूएंजा पर कोई असर नहीं करती इसलिए न ली जाएं । बुखार और दर्द जैसे फलू के लक्षणों को कम करने के लिए पेरासीटामोल या ईब्रुफेन की दवा दी जा सकती है । परंतु 2 वर्ष से कम आयू वाले बच्चों को कोई भी दवा देने से पहले हमेशा डॉक्टर से सलाह की जानी चाहिए । फलू के लक्षणों को कम करने के लिए बच्चों या किशोरों को एसप्रीन नहीं दी जानीचाहिए ।

यह सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है कि फलू के रोगी को निर्जलन से बचाने के लिए उपयुक्त मात्रा में तरल या पेय जल दिया जाए । पानी, ताजा जूस या कैफीन बिना चाय बेहतर विकल्प हैं । गैसीय पेय पदार्थ एवं कैफीन सहित पेय पदार्थ जैसे कॉफी या पावर पेय न लिए जाएं ।

क्या है फलू के टीकाकरण की जानकारी ? क्या इससे फलू को रोकने में मदद मिलती है ?

भारत में फलू के लिए टीकाकरण करना आम बात नहीं है और इसको यूएस या युरोपियन देशों जैसा महत्व या उसी स्तर का जोर नहीं दिया जाता । बालचिकित्सा की भारतीय अकादमी ने अभी तक सामान्य इस्तेमाल के लिए फलू टीकाकरण की सिफारिश नहीं की है ।

फलू टीकाकरण की भारत में व्यापक सिफारिश क्यों नहीं की गई इसका एक छोटा सा कारण यह है कि भारत में यह कितना असरदार हो सकता है इस सम्बंध मेंअभी तक पर्याप्त वैज्ञानिक अध्ययन नहीं हुआ है ।

परंतु जो अभिभावक अपने बच्चों को या स्वंय और अन्य लोग जो फलू का टीका लगवाना चाहते हैं वे दवाओं की दुकान से टीका खरीद कर लगवा सकते हैं । फरवरी, 2014 में इसकी कीमत 700 रुपए थी । यह टीका 6 माह से कम आयु वाले शिशु को नहीं लगाना चाहिए और टीका केवल डॉक्टर या नर्स द्वारा ही लगाया जाना चाहिए ।

1. फलू और इसके कारणों के बारे में जाने । पता लगाएं स्वाईन फलू (H1N1) का क्या मामला है ।

2. फलू एक से दूसरे व्यक्ति तक अधिकांशत: हवा से फैलता है । ऐसे कौन से उपाए हैं जिनके कारण इससे बचा जा सकता है ।

3. यह जानिए कि आप या परिवार के सदस्य को फलू कब हुआ और उसे कब डॉक्टर के पास ले जाना जरुरी है ।

4. फलू बच्चों पर विशेषकर ज्यादा असर करता है । जानिए कि इस पर कैसे नजर रखी जाए और इसके उपचार पर कब ध्यान दिया जाए ।

5. फलू के उपचार के लिए आमतौर पर तरल पेय लेने और विश्राम की आवश्यकता होती है, परंतु कुछ मामलों में एंटीवायरल दवाओं का प्रयोग भी करना पड सकता है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *