लगभग हर कोई कभी ना कभी जुकाम से पीड़ित होता है, लेकिन अक्सर बच्चे इसकी चपेट में अधिक आते हैं। कभी-कभी तो ऐसा लगता है जैसे आपका बच्चा लगातार जुकाम और बहती हुई नाक से परेशान है। हालांकि यह कोई गंभीर रोग नहीं है, लेकिन जुकाम के कारण पढ़ाई या काम के लाखों दिनों की छुट्टी होती है। इसके कारण प्रति वर्ष अनगिनत लोग कईं दिनों या सप्ताहों तक परेशान रहते हैं।
जुकाम के कारणों, लक्षणों और उपचारों पर हमारी यह श्रृंखला पढ़िये और अगली बार जब भी आपको नाक सिकोड़कर सूं-सूं करना पड़े, तो इससे निपटने के लिये स्वयं को तैयार कीजिये।